हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

नेशनल कॉलेज में पड़ी EVM मशीनों से परेशान छात्र फिर सड़कों पर उतरे, दी ये चेतावनी - सिरसा नेशनल कॉलेज

By

Published : May 9, 2022, 2:22 PM IST

नेशनल कॉलेज के (Sirsa National College) रखी ईवीएम मशीनों से परेशान छात्र फिर सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है की कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल में रखी गई मशीनों को वहां से उठाया जाए. छात्रों का कहना है कि पिछले 2 हफ्तों से मशीनें वहीं पड़ी हुई है. लेकिन अभी तक उन्हें उठाया नहीं गया है. छात्रों ने कहा कि इसकी वजह से उनकी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. छात्रों का कहना है कि वो सिरसा के उपायुक्त से भी इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में उन्हें सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इन मशीनों को नहीं उठाया गया, तो उनका संघर्ष जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details