सिरसा के भादरा पार्क में आवारा पशुओं का तांडव, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा - सिरसा में आवारा पशु
सिरसा: रविवार को भादरा पार्क में सांडों का तांडव (stray cattle fighting in sirsa) देखने को मिला. ये पार्क पहले HUDA विभाग के आधीन था, लेकिन अब ये नगर परिषद के आधीन है. नगर परिषद का इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं. जिसकी वजह से शाम को सांड पार्क (bhadra park in sirsa) के अंदर आ जाते हैं और हुडदंग मचाते हैं. चूंकि यहां पर छोटे बच्चों और खासकर बुजुर्गों का आना-जाना ज्यादा होता है. इसलिए सांडों की वजह से जान का खतरा बना हुआ है.