वो CM जिसने ओपी चौटाला के खातिर इस्तीफा दे दिया और डमी सीएम के नाम से बदनाम हो गए! - बनारसी दास गुप्ता का जीवन परिचय
बनारसी दास गुप्ता को हरियाणा के चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता है. हालांकि बनारसी दास कभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. गुप्ता को सूबे के डमी मुख्यमंत्री के नाम से भी जाना जाता हैं, लेकिन इससे ज्यादा अगर उन्हें किसी काम के लिए जाना जाता है तो वो है उनका भारत की आजादी में अहम योगदान और जींद रियासत को भारत में विलय करवाने की कोशिश के लिए.