हरियाणा का वो सीएम जिसके आगे झुक गया पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व - ऐजेएल केस के आरोपी
हरियाणा में एक ऐसा मुख्यमंत्री भी रहा है, जिसपर सबसे ज्यादा पक्षपात का आरोप लगा है. आज भी विपक्ष का कहना है कि उनके राज में बस एक तरफा ही काम हुआ. जाट लैंड को विदेश के तर्ज पर चमका दिया और बाकी हरियाणा को हमेशा नजर अंदाज किया. आरोप है कि इन्होंने अपनों के लिए ही काम किया, इनके राज में खूब भाई-भतीजावाद हुआ. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इस सीएम पर हरियाणा जनता ने सबसे ज्यादा विश्वास जताया.