वो सीएम जिन्हें 'आया राम, गया राम' कहावत का जनक माना जाता है! - हिंदी न्यूज भजन लाल
साल 2018 में आपने कर्नाटक का नाटक को देखा ही होगा. सत्ता के लिए नेता और नेताओं के लिए पार्टी किस कदर कुटनीति करती है ये देख कर आम जनता भी हैरान होती है, लेकिन ये सब नया नहीं था. हरियाणा में भी एक दौर ऐसा था कि कर्नाटक का नाटक भी बस नौटंकी महसूस होगा. वो दौर था भजन लाल का.