हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने प्रधानमंत्री को झुका दिया, लेकिन उसके अपने ही ले डूबे! - राव बीरेंद्र सिंह
हरियाणा का अहिर मुख्यमंत्री ऐसा भी था, जिसने सूबे की राजनीति में जबरदस्त उठापटक का दंश झेला. वो प्रदेश का दूसरा मुख्यमंत्री बना, लेकिन जिनके सहारे वो कुर्सी पर पहुंचा वो सहारे ही रेत के टीले की तरह ढह गए. राव बीरेंद्र सिंह महज 8 महीने कुर्सी का स्वाद चख पाए, लेकिन उन्होंने प्रदेश की सियासत में ऐसी कहानियां गढ़ीं जिनकी चर्चाएं आज भी की जाती हैं.