कैंसर के मरीजों के लिए ये रोबोट बना वरदान... - रोबोट कर रहा मरीजों का इलाज
चंडीगढ़ में एक रोबोट कैंसर के मरीजों का सफल इलाज कर उनकी जिंदगी बचा रहा है. ये बोट कैंसर के लिए उन बेहद पेचिदा ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक कर रहा है, जिन्हें करना किसी डॉक्टर के लिए भी बेहद मुश्किल होता है.