लॉक डाउन में सब्जी विक्रेताओं का हुआ बुरा हाल! सख्ती की वजह से ग्राहक नहीं पहुंच रहे मंडी
चंडीगढ़: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है. लोगों से इसका पालन करने की अपील भी की जा रही है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. खासकर फल और सब्जियों का व्यापार करने वाले व्यापारियों और किसानों पर इसका काफी असर पड़ा है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ की सबसे बड़ी मंडी सेक्टर 26 की मंडी में फल सब्जियों के विक्रेताओं और किसानों से बात की और यह जाने की कोशिश की कि लॉक डाउन के बाद उनके व्यापार में कितना बदलाव आया है.