कोरोना काल में सरकारी कर्मियों को कितना मिला स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
करनाल: कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा नौकरी पेशा वाले लोगों को दिक्कत हुई है. वहीं पिछले साल लॉकडाउन के बावजूद कई सरकारी कार्यालय लागातार काम करते रहे, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य बड़ी चिंता का विषय है, हालांकि सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए जीवन बीमा पॉलिसी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं का सरकारी कर्मचारियों को क्या फायदा हुआ इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम सरकारी दफ्तरों में पहुंची और वहां कर्मचारियों से बातचीत की.