गलत इंजेक्शन से 7 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़ - रेनबो अस्पताल बल्लभगढ़
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित रेनबो अस्पताल (rainbow hospital in ballabhgarh) में गलत इंजेक्शन (child dies due to wrong injection in faridabad) लगाने से 7 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद भी बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.