रानियां रोड सिरसा पर हंगामा: बाबा रामपाल के चेले बांट रहे थे हिंदू समुदाय को भड़काने वाले पैम्फलेट - etv bharat haryana
सिरसा: रविवार को रानियां रोड सिरसा पर हंगामा (Ruckus on Sirsa Rania road) हुआ. दरअसल कुछ लोग रानियां रोड पर बाबा रामपाल के पैम्फलेट बांट रहे (Rampal pamphlets distribute on Rania road) थे. जिसपर लिखा गया था 'मां शेरावाली का पति कौन हैं, ब्रह्मा, विष्णु महेश के पिता कौन हैं' और इसे लोगों को बांटा जा रहा था. जिसके चलते वहां के स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पंफलेट पर जो भी लिखा गया है वह हमारे धर्म के खिलाफ है, जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और रामपाल के चेलों को लेकर सब्जी मंडी चौकी रवाना हो गई.
Last Updated : May 1, 2022, 5:01 PM IST