Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक मनकीरत ने वीडियो जारी कर दी सफाई - बहबलपुर गांव फतेहाबाद हरियाणा
फतेहाबाद: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) को लेकर फतेहाबाद के बहबलपुर गांव निवासी पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सफाई दी है. मनकीरत ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख (mankirat aulakh on sidhu moose wala) जताया. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उनके बारे में गलत खबरें चलाई जा रही हैं. इसमें मेरा या मेरे मैनेजर का कोई हाथ नहीं है. जितना सदमा सिद्धू मूसेवाला के परिजन और उनके समर्थकों को लगा है. उनता ही सदमा मुझे भी लगा है. मनकीरत ने अपील करते हुए कहा कि मेरे बारे में झूठी खबरें चलाई जा रही हैं.