हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सिरसा पहुंचे पंजाबी कलाकार हरभजन मान, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर दिया ये बयान - मुख्यमंत्री भगवंत मान

By

Published : May 22, 2022, 7:14 AM IST

27 मई को रिलीज होने वाली फिल्म पीआर के प्रमोशन के सिलसिले में पंजाबी गायक एवं अभिनेता हरभजन मान (Punjabi artist Harbhajan Mann) शनिवार देर शाम सिरसा (Punjabi artist Harbhajan Mann reached Sirsa) पहुंचे. इस दौरान पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर भी प्रतिक्रिया (Harbhajan Mann on CM Bhagwant Mann) दी. प्रमोशन के दौरान जाट भाईचारा एसोसिएशन और भारतीय किसान एकता ने हरभजन मान व पूरी स्टार कास्ट को सम्मानित किया. इस दौरान हरभजन मान ने कहा कि वे हमेशा सियासत से दूर रहे हैं. पहली बार किसी मुख्यमंत्री के लिए खुलकर बोले है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनका दिल से जुड़ा रिश्ता है. जब उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा था, उससे कुछ समय पूर्व भगवंत मान पंजाबी इंडस्ट्री में आए थे. उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है कि भगवंत मान मुख्यमंत्री बने हैं. अब लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है, तो कुछ समय देना चाहिए. 6 महीने या एक साल तक उनकी वर्किंग को देखना चाहिए. पंजाबी इंडस्ट्री भगवंत मान को पूरा स्पोर्ट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details