पिहोवा की जनता के बीच ईटीवी भारत की टीम, जानें जनता का मूड - पिहोवा विधानसभा की जनता
विधानसभा 2019 के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच सबसे अहम रोल निभाने वाली जनता का मूड जानने के लिए आज हमारी टीम भी पिहोवा विधानसभा के लोगों के बीच पहुंची. जानें यहां कि जनता क्या कहती है और किस उम्मीदवार की तरफ यहां की जनता का रुझान है.