लॉकडाउन ने 20 साल से बिछड़े पिता को बेटे से मिलाया - कुरुक्षेत्र राधा स्वामी सत्संग भवन गुमशुदा साधू
कुरुक्षेत्र में लॉकडाउन ने 20 साल पहले परिवार से बिछड़े पिता को वापस अपने बेटे से मिलाया है. बेटे ने स्पेन से अपने पिता से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की है.