कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पिलाई गई शराब, वीडियो वायरल - haryana news in hindi
कुरुक्षेत्र में आज आयोजित की गई आम आदमी पार्टी की रैली फ्लॉप साबित हुई. दरअसल रैली से पहले पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन जब आज रैली आयोजित हुई तो उम्मीद से कम संख्या में ही लोग ही इस रैली में दिखाई दिए. वहीं जो जुटे भी उनकी भी सच्चाई एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आ गई. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में कुछ लोग शराब के नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में नशे मे धुत्त दिखाई दे रहे लोग कह रहे हैं कि हमें रैली में लाया गया. हर एक गाड़ी में लोगों को ले जाने के लिए एक शराब कि पेटी रखी थी. यह अपने आप को समालखा हल्के के बता रहे है. वीडियो में एक व्यक्ति इनकी वीडियो बना रहा है और यह बोल रहे हैं कि हमें गाड़ी से ही फेंक दिया गया है. जब हमें लाए थे तो वह गाड़ी में शराब की एक पेटी रखी थी और शराब पीने के लिए दी थी. वीडियो में तीन लोग नजर आ रहे हैं जो शराब के नशे में है. यह वीडियो आज की रैली से संबंधित बताई जा रही है हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते.