भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान - Haryana News In Hindi
फरीदाबाद: अप्रैल के महीने में ही पारा 42 डिग्री सेल्सियस को रहा है. ऐसे में बिजली कटौती (power cut in faridabad) ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बिजली कटौती और लगातार आ रहे फाल्ट के प्रति निगम के अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. बार-बार बिजली कटौती के चलते घर में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो रहे है. फरीदाबाद जिले में काम से काम चार से पांच बार बिजली कटौती की जा रही है. बिजली कटौती के चलते घर में लगाए हुए इनवर्टर भी पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पा रहे है. फरीदाबाद के सेक्टर तीन के निवासियों का कहना है कि बिजली की कट से टंकियों में पानी भी नहीं भर पा रहे हैं. जब भी मोटर चलाने के लिए जाते हैं. तो लाइट चले जाती है. जिसकी वजह से घर में साफ-सफाई और कामकाज के लिए पानी नहीं मिल पाता है. एक तरफ जहां गर्मी ने लोगों को सता रखा है. तो वही बिजली के कटौती के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि अगर किसी बिजली कर्मचारी को फोन करके बिजली ना आने की समस्या बताई जाती है. तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लग जाते हैं. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों कभी सीधा जवाब नहीं देता है. कर्मचारियों के तरफ से कभी तार टूटने तो कभी ट्रांसफार्मर जलने जाने की बात कही जाती है.