भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, सुभाष बराला पर साधा निशाना - भ्रष्टाचार पर देवेंद्र बबली
फतेहाबाद: रविवार को टोहाना में अमृत सरोवर परियोजना के तहत समैण गांव में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (panchayat minister devendra babli) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कृष्णा पोंड का शिलान्यास किया. इस दौरान देवेंद्र बबली ने एक बार फिर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (devendra babli on subhash barala) पर निशाना साधा. भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि करप्शन तो पहले वाले करते थे, अब नहीं होता. अब तो सिर्फ सफाई होगी और जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा. उसको जेल भेजा जाएगा. सुभाष बराला का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा जो लोग भ्रष्टाचार किया करते थे उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है.