उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही बंद हुई पलवल शुगर मिल, करोड़ों का हुआ नुकसान - palwal-sugar-mill-closed-after-inauguration
पलवल शुगर मिल बंद होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों द्वारा पिराई सत्र में गन्ना मिल में देने के बाद खेतों में गेहूं की फसल बोई जाती है. बार-बार मशीनों में खराबी के चलते बंद हो रही तो किसान खेत में खड़े गन्ने की फसल को नहीं काट पा रहा है.