अंबाला का ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली - ambala news
अंबाला के मनाली हाउस इलाक में एक घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं है. इस घर में एक हजार से ज्यादा पेड़ पौधे लगे हुए हैं. 78 वर्षीय प्रो. विज करीब 17 सालों से अपने घर में पेड़ पौधे लगा रहे हैं. इनका घर किसी नर्सरी से कम नहीं लगता.