नूंह में बरसाती प्याज की रिकॉर्ड खेती, किसानों को अच्छा दाम मिलने की उम्मीद - nuh news
पिछले साल के मुकाबले इस साल नूंह जिले में बरसाती प्याज की बिजाई में काफी बढोतरी हुई है. इस साल किसानों ने तकरीबन 9500 हेक्टेयर में प्याज की बिजाई की है. वहीं किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिलने की भी आस है.