Road Accident in Fatehabad: फतेहाबाद में चार वाहनों की टक्कर, एक की मौत - फतेहाबाद में सड़क हादसा
फतेहाबाद: दरियापुर गांव में चार वाहन आपस में टकरा (road accident in fatehabad) गए. हादस इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और इस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां बेटे की मौत हो गई और मां को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि डिवाइन स्कूल के पास फोरलेन सड़क पर ट्रैक्टर से कार टकरा गई. जिससे की ट्रैक्टर सड़क के बीचोबीच पलट गया. इसके बाद पीछे से आ रही दो और कार ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में टकरा गई. कार सवार बाल-बाल बच गए.