नूंह: मांगों को लेकर आशा वर्कर्स के तेवर सख्त, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप - हरियाणा सरकार आशा वर्कर
नूंह: स्वास्थ्य विभाग के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही आशा वर्कर राज्य सरकार से परेशान है. मांगों के पूरी नहीं होने से नाराज आशा वर्कर करीब 26-27 दिनों से लगातार सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में धरना दे रही है. ऐसे में आशा वर्कर्स ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार उनकी न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगों पर विचार नहीं करती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.