चौड़ी सड़कों पर रफ्तार भरती गाड़ियां, फुटओवर ब्रिज नहीं, कैसे सड़क पार करे आम आदमी ? - गुरुग्राम क्रॉसिंग साइन रोड न्यूज
गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम जिला जिसे साइबर सिटी के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर नौकरी-पेशे वालों का शहर है. देश और दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां यहां काम करती है. हजारों लोग रोजाना घर से काम के लिए सड़कों पर निकलते हैं. यहां की सड़कें कभी नहीं रुकतीं. ऐसे में जरा-सी चूक बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन जाती है.