हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

'सरकार कश्मीरी पंडितों की रक्षा नहीं कर सकती तो सभी पंडितों को एके 47 हथियार दे' - गौड़ शिक्षण संस्था

By

Published : May 19, 2022, 1:46 PM IST

आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद सिरसा पहुंचे (Naveen Jaihind reached Sirsa) और गीता भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन (Naveen Jaihind press conference in sirsa) किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को 22 मई को रोहतक के पहरावर में होने वाली परशुराम जयंती में पहुंचने का न्यौता दिया (Parshuram Jayanti In Rohtak) है. यह समारोह पहरावर गांव की उसी जमीन पर हो रहा है जो फिलहाल नगर निगम के कब्जे में है. बता दें कि इस जमीन पर गौड़ शिक्षण संस्था अपना दावा जता रही है. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार जमीन देने पर विरोध करेगी, तो युद्ध होगा नहीं तो जश्न मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details