मददगार साबित हो रही है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, नूंह में डेढ लाख से ज्यादा महिलाओं ने उठाया लाभ - नूंह उज्जवला योजना न्यूज
नूंह: पारंपरिक चूल्हों से निकलने वाली कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस बेहद घातक होती है. इससे सांस की बीमारियां होने का खतरा होता है, लेकिन हमारे देश की लाखों घरेलू महिलाएं खाना बनाते हुए पारंपरिक चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में केंद्र की एक योजना इन महिलाओं के लिए खुशियां लेकर आई है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना. आज देश के हर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं.