हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सिरसा में बदमाशों ने की दंपति से मारपीट, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल - सिरसा में दंपत्ति पर बदमाशों का हमला

By

Published : Apr 26, 2022, 8:56 PM IST

सिरसा: जिले के गांव कंगनपुर में एक सप्ताह पहले पति पत्नी के साथ कुछ बदमाशों (Couple assaulted in Sirsa) ने मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा था कि बदमाश नशा तस्कर हैं. जब दम्पति ने उन्हें नशा बचने से रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. मामला सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के संज्ञान में आया. जिसके बाद सिरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें बताया गया कि चिट्टा बेचने से मना करने पर कुछ लोगों ने सिरसा जिले के कंगनपुर निवासी हरचंद और उनकी पत्नी करनजीत के साथ मार पिटाई की. पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि चारों युवकों का चिट्टे से कोई लेना देना नहीं है. आपसी विवाद के चलते उन्होंने दंपति के साथ मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details