रेतीली मिट्टी की बेटियां कैसे बाक्सिंग में रच रहीं इतिहास, जानें - भिवानी मिनी क्यूबा
मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी जिले की रेतीली लाल मिट्टी के लालों के मुक्कों की धूम पूरी दुनिया में है. अब यहां के लाल ही नहीं बल्कि लाडली भी दुनिया में अपने मुक्कों की बदौलत धूम मचा रही है.