हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

कैंसर रोगियों को नूंह के सिविल अस्पताल में मुफ्त में मिल रही दवाइयां - नूंह में कैंसर के मरीज

By

Published : Apr 24, 2022, 12:15 PM IST

नूंह: कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर हैं. नूंह के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कैंसर रोगियों के दर्द (cancer patients in nuh) को कम करने की सभी दवाइयां पूरी तरह से मुफ्त मिल रही हैं. इसके अलावा उन नसों को भी कट दिया जाता है, जिनकी वजह से कैंसर दूसरे हिस्सों में भी फैलता है. खास बात ये है ये दवाइयां बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अल आफिया सामान्य अस्पताल में इन दवाइयों का लाभ (medicines for cancer patients in nuh) जिले के तकरीबन 35 कैंसर रोगी उठा रहे हैं. इन दवाइयों से मरीज का दर्द पूरी तरह से दूर हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details