फतेहाबाद में युवक और युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
फतेहाबाद: रतिया में कुछ लोगों ने युवक-युवती को साथ देखकर उनके साथ मारपीट (lover couple assaulted in fatehabad) की. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं महिलाएं लड़की से मारपीट कर रही हैं. युवक जहां अपनी पग को ना छूने को बोल रहा है, तो युवती बार-बार अपना मुंह छिपा रही है. खबर है कि युवती स्कूल से निकलकर युवक के पास उसके घर गई थी, जहां युवती के परिजनों ने उसे देख लिया. जिसके बाद युवक और युवती के साथ मारपीट की. वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है, शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.