बरोदा के रण में बीजेपी किसे देगी टिकट, जानें दावेदारों लिस्ट - फूल खरब बीजेपी उम्मीदवार बरोदा
बरोदा: बरोदा विधानसभा सीट पर चुनावी हलचल तेज हो गई है. हालांकि इस सीट से प्रदेश की सियासत में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला, लेकिन बरोदा विधानसभा सीट पर जीत सभी राजनैतिक दलों के लिए पूरे प्रदेश में साख तय करती है. हालांकि इस बार बीजेपी-जेजेपी अपना साझा उम्मीदवार मैदान में उतारने की बात कर रही है, लेकिन बीजेपी इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है, इसके पीछे वजह ये भी है कि आज तक बीजेपी बारोदा में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. ऐसे में जेजेपी-बीजेपी एक ऐसे उम्मीदवार को चुनेगी जो बरोदा में जीत का परचम लहरा दे.