कुमारी सैलजा ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा - kuldeep bishnoi join bjp
फतेहाबाद: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई (kumari selja on kuldeep bishnoi) बीजेपी में जाते हैं तो ये उनका जल्दबाजी में लिया फैसला होगा. उन्हें थोड़ा इंतजार (kuldeep bishnoi join bjp) करना चाहिए था. कांग्रेस विधायकों को धमकी मिलने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को सभी विधायकों की सुरक्षा तुरंत बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. राज्यपाल ने डीजीपी को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर सैलजा ने कहा कि प्रशासन को किसानों के साथ बातचीत के जरिए ये मुद्दा हल करना चाहिए.