सबसे आसान भाषा में समझें नई शिक्षा नीति का पूरा गणित, जानें कैसे होगा लागू, क्या होंगे बदलाव? - विशेषज्ञ शिक्षा नीति फार्मूला
केंद्र सरकार ने दशकों चलती आ रही शिक्षा नीति में बदलाव करने की मंजूरी दे दी, केंद्र सरकार इसके लिए 5+3+3+4 फार्मूला लेकर आई है. आखिर क्या है ये फार्मूला और इससे छात्रों को क्या फायदा होगा, आज हम आपको एक्सपर्ट बिमल अंजुम के जरिए इन तमाम मुश्किल सवालों के आसान शब्दों में जवाब बताएंगे.