हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

राज्यसभा चुनाव में अपनी वोट रद्द होने की खबरों पर बोलीं किरण चौधरी- कोई नाम लें, फिर मैं उसको जवाब दूंगी - Vice Presidential Candidate Margaret Alva

By

Published : Jul 18, 2022, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhary Congress MLA) का वोट रिजेक्ट मामले पर एक बयान सामने आया है. उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि खुलकर कोई नाम ले फिर मैं उसको जवाब दूंगी. बता दें कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के एक वोट रिजेक्ट होने के आरोप भी लगा है,, जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं आज राष्ट्रपति चुनाव का मतदान कराया जा रहा है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha Presidential Candidate) का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhary Congress MLA) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यशवंत सिन्हा सिद्धान्तों की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें अच्छे वोट मिलेंगे. किरण ने कहा कि समूची कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. कांग्रेस की विधायक ने कहा कि हार जीत प्रजातंत्र के अंदर होती रहती है, लेकिन सिद्धान्तों की लड़ाई अलग होती है. उपराष्ट्रपति उम्मीदवार (Vice Presidential Candidate Margaret Alva) को लेकर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को चुना है. उन्होंने कहा कि जैसा कांग्रेस पार्टी चाहेगी हम वैसे ही चलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details