करनाल में भट्ठा मजदूरों ने किया प्रदर्शन, मजदूरी बढ़ाने की मांग - karnal latest news
करनाल: करनाल जिला सचिवालय मुख्य गेट पर भट्ठा मजदूरों ने जोरदार प्रदर्शन (workers protest in karnal) किया. इस प्रदर्शन में मजदूर बच्चों के साथ शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भट्ठा मजदूरों की मांग है कि उनका मेहनताना पांच सौ से बढ़ाकर सात सौ रुपये किया जाये. मजदूरों का कहना है कि महंगाई ने सभी आमजन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. मेहनतकश लोगों के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. मजदूरों को शारीरिक परिश्रम करना पड़ता है उसके बावजूद उन्हें पूरी मजदूरी नहीं मिलती. कम मजदूरी के चलते उनके परिवार का गुजारा भी नहीं हो पा रहा है. इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में मजदूर जिला सचिवालय पर इकट्ठा हुए और सरकार से उनकी मजदूरी बढ़ाने की गुहार लगाई.