फतेहाबाद आंगनबाडी केंद्र के चावल में मिले कीड़े, ग्रामीणों ने की जांच की मांग - Fatehabad Crime News
फतेहाबाद: टोहाना के (Tohana Area Fatehabad) वार्ड नंबर-6 में आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को बांटे जाने वाले चावल में कीड़े निकलने का ममाला सामने आया (Anganwadi center of Fatehabad) है. गौरक्षा दल के जिला प्रधान नवजोत सिंह ढिल्लो ने इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों को दी है. शिकायत कर्ता नवजोत सिंह ढिल्लो ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर-6 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र (Fatehabad Anganwadi Center) में बच्चों को खाने के लिए दिये गए चावल में कीड़े निकले हैं. आंगनबाड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई की इस मामले की गहनता से जांच की जाए, जिससे बच्चों को सही खाद्य पदार्थ दिया जा सके. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली (Fatehabad Crime News) थी. शिकायत मिलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में जांच की गई. उन्होंने बताया कि चावल में कीड़े नहीं है, सुरसी है. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि उनके पास तीन माह की सप्लाई पहले ही आ जाती है. जिसका रखरखाव आंगनबाड़ी हेल्पर द्वारा किया जाता है. छुट्टियों में आंगनवाड़ी हेल्पर्स द्वारा 16 से 30 जून तक का राशन बांटा गया था. उन्होंने हेल्फर से इस संदर्भ में जवाब मांगा है.