हरियाणा में है देश की छोटी काशी, अद्भुत है यहां का नजारा! - chhoti kashi
भिवानीः हरि के प्रदेश हरियाणा की पावन धरा पर नए और पुराने असंख्य धार्मिक स्थल बने हुए हैं. यही वजह है कि भिवानी को मंदिरों का नगर और भारत की छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. शहर के बीचों-बीच स्थापित घंटाघर का मंदिर और नजदीक के गांव देवसर का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. इसके अलावा बैंक कॉलोनी में बने ब्यास राधा-स्वामी की धार्मिक पीठ है, जहां लोग दूर-दूर से सत्संग के लिए आते हैं.