घर के अंदर बेची जा रही थी अवैध रुप से शराब, पड़ोसी ने वीडियो बनाकर खोली पोल
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में घर के अंदर अवैध रूप से शराब बेचने (Liquor being sold inside Ballabhgarh) का मामला सामने आया है. जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने वीडियो (video viral selling liquor) बनाकर इसका विरोध किया. इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. आरोप है कि बच्चे भी खुल्लेआम शराब बेचने का काम करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद स्कूटी पर शराब की बोतलों की पेटी लाई जाती है और उसे घर के अंदर रख दिया जाता है. नरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है.