देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबाल चैंपियन - भिवानी अलखपुरा गांव न्यूज
भिवानी: जज्बा, जुनून और संघर्ष क्या होता है, यह देखना हो तो हरियाणा के भिवानी जिले के छोटे से गांव अलखपुरा आ जाइए. इस गांव की बेटियां तमाम अभावों और परेशानियों के बावजूद आसमान की ऊंचाइयों को छू रही हैं और फुटबॉल के किक से दुनिया नाप रही हैं. जी हां... क्या आपने कभी भारत के किसी गांव की ऐसी तस्वीर देखी है? बच्चे, जवान, अधेड़ सब फुटबॉल के दिवाने हैं. सूट-सलवार, घाघरे में इन महिलाओं को किक मारते देखा है? ऐसा सिर्फ अलखपुर में ही संभव है, इसीलिए ही तो, इस गांव को मिनी ब्राजिल भी कहा जाता है क्योंकि इस गांव की सुबह भी किक से होती है और रात भी किक पर ही खत्म होती है. गांव की इसी दिवानगी के चलते प्रदेश सरकार ने यहां अलग से दो फुटबॉल कोच भी नियुक्ति किया है.