तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, अनिल विज बोले- उनकी सुनवाई जरूर होनी चाहिए - ashok khemka news
अंबाला: हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खमका अब तक लगभग 53 तबादले झेल चुके हैं. ऐसे में अब खेमका ने एक पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने की गुहार लगाई है. खेमका ने अपने इस पत्र में ये भी गुजारिश की है कि उनके पत्र को कूड़ेदान में न डाला जाए.