कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत लौटी हॉकी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
सोनीपत: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर 16 साल के सूखे को खत्म किया. सोनीपत की तीन खिलाड़ी इस विजेता टीम का हिस्सा रहीं. तीनों खिलाड़ियों का सोनीपत पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत (hockey players welcome in sonipat) किया. सोनीपत के मिशन चौक से लेकर हॉकी ग्राउंड तक तीनों खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकाला गया. महिला हॉकी टीम का हिस्सा रही खिलाड़ी नेहा गोयल ने कहा कि हमें यहां काफी कुछ सीखने को मिला. जिसका फायदा आने वाली प्रतियोगिताओं में देखने को मिलेगा. हॉकी खिलाड़ी निशा वारसी ने कहा कि हमें दबाव से कैसे बाहर निकलना है इस बात की सीख मिली है. ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में स्टॉपवॉच की जो घटना हुई वो दूर्भाग्यपूर्ण थी. उससे मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया की तरफ शिफ्ट हुआ. वहीं हॉकी प्लेयर ज्योति ने कहा कि हम ओलंपिक में पदक से चूक गए थे, लेकिन दिन रात मेहनत कर राष्ट्रमंडल खेलों में हमने पदक के सूखे को खत्म किया. जो हमारे लिए काफी बड़ी बात है.