Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने खोली प्रशासन की तैयारियों की पोल, जलभराव - हरियाणा में बारिश
गुरुग्राम: गुरुग्राम में रविवार सुबह से हो रही बारिश ने एक बार (Heavy rain in Gurugram) फिर जिला प्रशासन के उन तमाम दावों पर पानी फेर दिया, जिसमें कहा गया था कि इस बार गुरुग्राम में जलभराव नहीं होगा. लेकिन गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सोहना रोड, इफको चौक, हीरो हौंडा चौक, शीतला माता रोड समेत कई सेक्टरों में भारी जलभराव देखने (water logging in Gurugram roads) को मिला. इसके अलावा ओल्ड गुरुग्राम की कई कॉलोनियों में भी 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं, वाहनों के पहिए थम गए. जिला प्रशासन ने दावा किया था कि इस बार गुरुग्राम में बाढ़ नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया है और इसमें गुरुग्राम के 16 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. शहर में 112 पॉइंट ऐसे चिन्हित किए गए थे जहां जलभराव होता था और इन तमाम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन इस बार भी बारिश ने प्रशासन के दावों और इंतजामों की पोल खोल दी. अब ऐसे में लोग भी प्रशासन से सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर कब तक बारिश का पानी यूं ही सड़कों पर भरता रहेगा?