अच्छी पहल: देश का पहला ऐसा गांव जिसका हर घर बेटियों को है समर्पित - लाडो स्वाभिमान अभियान हरियाणा
नूंह: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 80 किमी दूर स्थित है हरियाणा का जिला नूंह. जिसके माथे पर सबसे पिछड़ा होने का कलंक है. यहां विकास की रोशनी आजादी के इतने साल बाद भी नहीं पुहंची, लेकिन यही जिला पूरे देश की बेटियों को स्वाभिमान का संदेश दे रहा है.