किसान महापंचायत में बोले टिकैत- अभी कानून वापस की बात की है, गद्दी वापस मांग ली तो क्या होगा - किसान आंदोलन विरोध कृषि कानून
जींद: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान और सरकार के बीच कोई सहमति बनती नहीं दिख रीह है. हरियाणा प्रदेश आंदोलन का रणक्षेत्र बना हुआ है. किसान आंदोलन के समर्थन में हर रोज हरियाणा में पंचायत हो रही है. बुधवार को इस आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए जींद में किसानों की महापंचायत हुई. इस पंचायात में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे, देखिए वीडियो.