असंध में सड़क पर बेतरतीब तरीके से काटे गए पेड़, हादसों को दो रहे न्योता - पानीपत की खबर
पानीपत: जिला के पानीपत के असंध रोड पर सड़क बनाने के लिए बेतरतीब तरीके से पेड़ काटे गए हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर से आधे ही पेड़ काटे गए हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकते (half trees cut on Assandh Road) हैं. ऐसे में आज शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर आधे कटे हुए पेड़ों की पूजा-अर्चना कर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और जल्द से जल्द इस समस्या (Panipat people facing problem) से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से अपील की ताकि बड़ा हादसा होने से बच (Assandh Road of Panipat) सके.