अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ फिटनेस लवर्स करेंगे एक्सरसाइज - फरीदाबाद नई गाइडलाइन जिम खुलेंगे
5 अगस्त से जिम खोलने के फैसले के बाद जिम संचालकों ने राहत की सांस ली है. कोविड-19 के कारण पिछले लगभग 4 महीने से जिम बंद पड़े हुए थे. जिस कारण जिम संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा जिम संचालकों और भी कई परेशानियों का सामना इस कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान करना पड़ा है.