हरियाणा: नाबालिग से छेड़छाड़ के शक में 22 वर्षीय युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम अपराध की खबर
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 22 वर्षीय युवक को बंधक बना लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये मामला सेक्टर 37-C की हैरिटेज बैडमिंटन अकेडमी का जहां यूपी के रहने वाले अनुज नाम के शख्स की केवल इसलिए हत्या कर दी गयी क्योंकि आरोपियों को उस पर शक था कि उसने अकेडमी में ट्रेनिंग ले रही 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान किया है.