सिरसा में लगा बाहुबली फिल्म का सेट, जाने क्या है हकीकत - Haryana Latest News
हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा विधायक गोपाल कांडा के बेटे लखराम कांडा का विवाह (Gopal Kanda son marriage in Sirsa) हो रहा है. शादी के लिए बेहद भव्य सेट और पंडाल बनाया गया है. शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तारा बाबा कुटिया के साथ लगते सेंट जोसेफ स्कूल का है, जहां फिल्मी सेट लगा हुआ है. सेट का डिजाइन उसी प्रकार है जिस प्रकार बाहुबाली फिल्म में देखने को मिला था. सेट की भव्यता को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे है. इस पंडाल की लागत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
Last Updated : Apr 28, 2022, 3:14 PM IST