दो सिपाहियों की हत्या का पुलिस ने लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी - जींद गोहाना एनकाउंटर केस
गोहाना/जींद: हरियाणा में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात गोहाना में एक सिपाही और एक एसपीओ की निर्मम हत्या से पूरा हरियाणा सन्न रह गया. इस वारदात ने पूरे प्रदेश को दहला दिया. मामला इतना गंभीर था कि इस पूरे केस को खुद डीजीपी मनोज यादव देख रहे थे. अपने पुलिसकर्मियों की हत्या से आगबबूला पुलिस बस किसी भी कीमत पर हत्यारों तक पहुंचना चाह रही थी. आखिरकार वारदात के महज कुछ ही घंटे बाद वो बदमाशों तक पहुंच गई. ये पूरी कहानी बेहद सनसनीखेज और फिल्मी है. चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी वारदात बताते हैं..