सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग - सोनीपत की फैक्ट्री में आग
सोनीपत: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में स्तिथ एक फैक्ट्री में अचानक आग (fire in sonipat factory) लग गई. अगसोन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री नंबर 304 नाम की कंपनी में आग लगी. फैक्ट्री में पेपरमिंट बनाने का काम होता है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. फैक्ट्री में रखे कैमिकल के कंटेनर में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. ब्लास्ट के चलते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. आग को देखते हुए आसपास के जिलों और दिल्ली से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.